नागरिकता संशोधन विधेयक
लोकसभा के बाद नागरिकता संशोधन विधेयक बुधवार को राज्यसभा में भी पारित हो गया। केंद्र सरकार के लिए यह एक बड़ी ऐतिहासिक जीत है। विधेयक को लेकर राज्यसभा में मतदान हुआ, जिसमें बहुमत केंद्र सरकार के पक्ष में गया। विधेयक के समर्थन में 125 वोट पड़े जबकि विपक्ष में 105 वोट पड़े। हम आपको बताते हैं कि राज्यसभा में क्या गणित रहा, किस-किस दल या सांसद ने मोदी-शाह के पक्ष में मतदान किया। 

राज्यसभा में कुल 245 सांसद होते हैं। हालांकि वर्तमान सांसदों की संख्या 240 है। ऐसे में नागरिकता संशोधन विधेयक पर बहुमत पाने के लिए 121 सांसदों का समर्थन चाहिए।